हिंदी साहित्य मंच ‘विकल्प तृशूर’ के विकल्प भवन का उद्घाटन 14/01/2023 प्रो. जी.. गोपीनाथन के कर कमलों से संपन्न हुआ। उद्घाटन समारोह में प्रो. सी. रवीन्द्रनाथ मुख्य अतिथि रहे। डॉ. के . जी. प्रभाकरन ने (विकल्प के अध्यक्ष) कार्यक्रम की अध्यक्षता की। सचिव डॉ. वी जी गोपालकृष्णन, डॉ. पी. वी कृष्णन नायर, डॉ. ऋषिकेशन तम्बी, अधिवक्ता वी. बालकृष्ण शेणाय, डॉ. अच्युतानंदन मिश्र, पी. डी.एंटो, विनिजा विजयन, पी. आशा, के. श्रुति, रामप्रसाद राजबर, डॉ. सी. शांति, अंजू आदि मौजूद थे। अधिवक्ता बालकृष्ण शेनॉय, एस. विवेक, के. जी. रतीश, सी. वी क्लेमेंट आदि को सम्मानित किया गया।