विकल्प अनुसन्धान पुरस्कार समर्पण। वरिष्ठ हिन्दी लेखकों का समादरण। सेवानिवृत्त मित्रों के साथ स्नेह संगम
27 मई 2023, सुबह 10.00 बजे, विकल्प भवन, पुतूरक्करा, तृशूर
केरल के विश्वविद्यालयों से गत तीन साल (2019-22) में पीएचडी के लिए स्वीकृत शोध प्रबन्धों में पुरस्कार निर्णायक समिति के सामने प्रस्तुत शोध प्रबन्धों में डॉ. राजेष आर. का शोध प्रबन्ध ‘प्रेमचंद का वैचारिक गद्य साहित्य : एक विश्लेषणात्मक अध्ययन’ विकल्प अनुसन्धान पुरस्कार के लिए चुना गया है। डॉ. राजेष आर. को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।
हिन्दी भाषा और साहित्य के क्षेत्र में सक्रिय रूप से कार्यरत वरिष्ठ लेखक डॉ.टी. के. प्रभाकरन (पालक्काट), प्रो. के.एस. सोमनाथन नायर (कोट्टयम) तथा डॉ. पी.वी.कृष्णन नायर (तृशूर) का समारोह में समादरण किया जायेगा। विकल्प के सदस्य मित्र डॉ. सुजा सी., डॉ. मिनी ई., डॉ. राधामणी सी. जो इस अकादमीय वर्ष में सेवानिवृत्त हो गये हैं उनके साथ स्नेह-संगम भी आयोजित किया गया है। इस समारोह का उदघाटन एवं पुरस्कार समर्पण डाॅ. पवित्रन करेंगे। डॉ. वी. के. अब्दुल जलील मुख्य अतिथि रहेंगे। डॉ. के.जी. प्रभाकरन अध्यक्षता करेंगे। समारोह में वेबसाइट अभिकल्पक श्री अनस अबु का आदरण करेंगे।
विकल्प के सभी बन्धु-मित्र इस समारोह में सादर आमंत्रित हैं।
डॉ. के.जी. प्रभाकरन
अध्यक्ष
डॉ. वी.जी. गोपालकृष्णन
सचिव
विकल्प तृशूर
सबको बधाई और शुभकामनाएं। विकल्प की रचनात्मक सक्रियता अबाध रहे।
सभी आदरणीय को सादर नमस्कार,
विजेताओं को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं आदरणीय।
Best wishes 👏👏👏